पलवल, 20 अप्रैल (हप्र)
सीएम फ्लाइंग, टाटा कंपनी की टीम ने छापेमारी कर टाटा कंपनी के नाम से नकली नमक बनाने वाली कंपनी का भंडाफोड़ किया और 43 बोरियां तैयार नमक, 50 बोरियां खुला नमक, टाटा कंपनी का नाम लिखे खाली रेपर व मशीनें जब्त कर ली है। शहर थाना पुलिस ने कंपनी निदेशक की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित कापी राइट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस जांच अधिकारी सुरेंद्र सिंह के अनुसार दिल्ली के विकासपुरी स्थित ग्रेवेस प्रोटेक्शन मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निदेशक पंकज गुप्ता ने शिकायत दर्ज कराई है कि उन्हें सूचना मिली कि पलवल के तीजों वाले मंदिर के पास टाटा कंपनी के नाम से नकली नमक बनाने का काम चल रहा है। सीएम फ्लाइंग और पुलिस के साथ दबिश दी गई और नकली नमक की खेप बरामद कर लिया। पुलिस ने कंपनी संचालक परशुराम कालोनी निवासी संदीप भाटी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।