सुभाष चौहान/निस
अम्बाला, 18 जुलाई
जिले की तहसीलों में नकली पटवारियों का खूब सिक्का चलता है। ये लोग पटवार खाने में बैठ कर सरेआम बतौर पटवारी लोगों के सामने पेश आते हैं।
इनकी व्यवस्था सरकार की ओर से नहीं बल्कि पटवारियों ने अपनी जेब से कर रखी है। जो अपनी कमाई का कुछ हिस्सा इन बेरोजगार युवकों को देते हैं। पटवारियों के समक्ष काम कर रहे एजेंटों का यहां एक बार फिर खुलासा हुआ है। तीन रोज पहले अम्बाला शहर में जिस व्यक्ति को रिश्वत लेते हुए पकड़ा है वह हरियाणा सरकार का कोई कर्मचारी न होकर इसी तरह का एजेंट था।
हालांकि रिश्वत के आरोप में उस व्यक्ति को जेल भेज दिया गया है लेकिन इस व्यक्ति की सक्रियता ने जिला प्रशासन के रेवन्यू सिस्टम पर सवालिया निशान लगा दिया है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में यह मुद्दा प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज की जानकारी में भी आया था। तब कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ओंकार नाथी ने आरोप लगाया था कि अम्बाला जिले में तहसीलों में इस तरह से तथाकथित पटवारी सक्रिय हैं जो खुद को पटवारी तक बताते हैं जिनकी वजह से भ्रष्टाचार का बोलबाला है। उस वक्त उपायुक्त अम्बाला भी गृह मंत्री के निवास पर मौजूद थे और मंत्री ने दो अधिकारियों की ड्यूटी लगा कर अम्बाला छावनी की तहसीलों में दबिश दिलाई थी। दबिश के दौरान हालांकि इस तरह का कोई एजेंट पकड़ा तो नहीं गया था लेकिन पटवारियों के आगे पटवारी रखे जाने का यह खेल बदस्तूर जारी रहा। उसके बाद अम्बाला जिला प्रशासन ने अपनी स्थिति को सुधारने के लिए जिले की सभी तहसीलों में राजस्व सिस्टम को दुरुस्त करने की मुहिम छेड़ी थी लेकिन तीन रोज पहले जिस व्यक्ति को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है।
उससे साबित हो गया है कि अम्बाला जिले की तहसीलों में पटवारियों के आगे तथाकथित पटवारी रखने का खेल लगातार चल रहा है।
असल में पटवारी इन बेरोजगार युवकों को अपने जब आगे रखते हैं और यह युवक धड़ल्ले से लोगों से पैसा लेकर पटवारियों का काम करते हैं।
पटवारियों के काम पर नजर : डीआरओ
जिला राजस्व अधिकारी कैप्टन विनोद शर्मा ने कहा कि जिले की किसी भी तहसील में इस तरह के एजेंटों को कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि सभी तहसीलों को इस तरह के निर्देश कर दिए गए हैं। समय-समय पर तहसीलों में पटवारियों के कामकाज को देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि अम्बाला शहर में जो प्राइवेट व्यक्ति पकड़ा गया है वह किस तरीके से काम करता था इसे लेकर प्रशासन भी गंभीर है।