सुभाष चौहान/हप्र
अम्बाला, 24 सितंबर
गृहमंत्री अनिल विज का नकली ओएसडी बनकर ठगी करने के आरोपी आशीष गुलाटी की गिरफ्तारी से नए खुलासे हो रहे हैं।
पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी ने पिहोवा के एक व्यक्ति से 27 लाख रुपए की ठगी एक युवक को पुलिस में सब इंस्पेक्टर भर्ती करने के लिए की थी। उसने युवक काे फर्जी जॉइनिंग लेटर भी दे दिया था, उसमें 25 मई को मधुबन में नौकरी ज्वाइन करने की बात कही गई थी।
अंबाला पुलिस आशीष गुलाटी से बहुत से तथ्य उजागर कर चुकी है, जिसके आधार पर उसके भांजे लक्ष्य दत्त को भी अब पुलिस ने निशाने पर लिया है। आशीष गुलाटी गृहमंत्री अनिल विज की टीम का सदस्य था और इसी आधार पर उसने पिहोवा के एक आढ़ती से ठगी का बड़ा खेल रचा था।
इस आढ़ती से 27 लाख रुपए का लेनदेन हुआ था जिसमें उसके करीबी को हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर भर्ती करने के लिए कहा गया था। लक्ष्य दत्त ने आढ़ती की अंबाला छावनी के एक होटल में मुलाकात कराई थी, इसके बाद रकम खाते में ट्रांसफर की गई थी।
नहीं बख्शेंगे…
गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि भ्रष्टाचार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस को इस पूरे मामले की जांच कर सख्त एक्शन लेने के लिए कहा गया है। उल्लेखनीय है कि गत दिनों शिकायतकर्ता मनीष इस मामले में गृह मंत्री से मिले थे और विज के आदेश अनुसार ही अंबाला पुलिस एक्शन में आई है।