सोनीपत, 10 सितंबर (हप्र)
शहर के सेक्टर-12 में बुजुर्ग महिला व उनके बेटे के अलग-अलग बैंक खातों से साइबर ठगों ने 1.93 लाख रुपये निकाल लिए। बुजुर्ग महिला के पेंशन खाते से 1.11 लाख व उनके बेटे के सेलरी अकाउंट से 82000 रुपये निकाले गए है। अटेरना के व्यक्ति के क्रेडिट कार्ड से भी ठगों ने 40000 रुपये की शॉपिंग कर डाली। सिविल लाइन, सिटी थाना व कुंडली थाना पुलिस ने मुकदमें दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सेक्टर-12 की रहने वाली ज्ञान देवी ने बताया कि उनका पेंशन खाता एसबीआई शाखा में है। उनके खाते से 1.11 लाख रुपये ऑनलाइन ठगों ने निकाल लिए हैं। 76 वर्षीय ज्ञान देवी ने बताया कि उनके पति रेलवे में कार्यरत थे। इनके निधन के बाद उनकी पेंशन उसे मिल रही है। वह पेंशन पर निर्भर है। महिला के बेटे राकेश बजाज के सेलरी अकाउंट से भी धोखाधड़ी कर 82000 रुपये निकाले गए हैं। उधर, गांव अटेरना निवासी सुभाष चंद चौहान के क्रेडिट कार्ड से ठगों ने 40 हजार रुपये की खरीदारी कर डाली।