जुलाना/जींद, 10 सितंबर (हप्र)
पुलिस ने देशखेड़ा गांव में छापेमारी कर नकली घी बनाने की फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान पुलिस ने एक आरोपी को भारी मात्रा में नकली घी और ब्रांडेड लेबल के साथ गिरफ्तार किया है। मधुसुदन कंपनी के एआर और निगरानी अधिकारी जितेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जुलाना क्षेेत्र के देशखेड़ा गांव निवासी अमित मधुसुदन देशी घी, पारस, पतंजलि गाय का घी आदि कंपनियों के ब्रांड को इस्तेमाल कर नकली घी बेचता है। आरोपी ने कंपनी के साथ धोखाधड़ी व षडयंत्र के तहत लोगों के स्वास्थय के साथ खिलवाड़ कर रहा है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की तो आरोपी अमित कुमार के पास उसके मकान में काफी मात्रा में नकली घी के टीन, नकली पैकिंग, मैटेरियल व निर्मित घी के डिब्बों की पैकिंग व अन्य उपकरण पाये गये। फूड सेफ्टी अधिकारी ने 6 ब्रांड के घी के 4 सैंपल लिए और पुलिस आरोपी को काबू कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।