अम्बाला शहर, 10 जुलाई (हप्र)
खराब मौसम और भारी बरसात पर श्रद्धालुओं की आस्था भारी पड़ी। अम्बाला स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री मंजी साहिब में पंजाब और हरियाणा से हजारों श्रद्धालु पहुंचे और यहां आकर कार सेवा की। गुरुद्वारा साहिब के चारों ओर लगभग 9 हजार वर्ग फुट का लेंटर डाला गया। इससे भविष्य में गुरुद्वारा साहिब में होने वाले कार्यक्रमों में आने वाली संगत को किसी भी मौसम में बैठने में तंगी नहीं होगी। जत्थेदार हरपाल सिंह मच्छौंडा मेंबर एसजीपीसी ने बताया कि कारसेवा वाले बाबा बच्चन सिंह दिल्ली वाले व बाबा महिन्द्र सिंह पेहोवा वाले विशेष रूप से पहुंचे, जिनके द्वारा पिछले कई वर्षों से इलाके के गुरुद्वारों गुरुद्वारा लखनौर साहिब, गुरुद्वारा बादशाही बाग, गुरुद्वारा गेंदसर साहिब भनोखेड़ी, गुरुद्वारा गोबिन्द पुरा साहिब, गुरुद्वारा मंजी साहिब व लंगर हाल आदि की सेवा निभाई जा रही है। आज मौसम खराब होने के बावजूद अम्बाला के आसपास व हरियाणा व पंजाब से बड़ी संख्या में कारसेवक यहां पहुंचे और कारसेवा में हिस्सा लिया। रणबीर सिंह फौजी सीनियर अकाली नेता व चरनजीत सिंह टक्कर मीडिया इंचार्ज शिरोमणि अकाली दल हरियाणा इकाई ने बताया कि सुबह 8 बजे भारी वर्षा व खराब मौसम के बावजूद बाबा बच्चन सिंह व बाबा महेंद्र सिंह की देखरेख में संगतों द्वारा बोले सो निहाल के जयकारों के साथ लेंटर डालने का काम जोरशोर से आरम्भ कर दिया। संगतों का उत्साह देखने योग्य है। सुबह से ही चाय, पकोड़े, जलेबियां व गुरु का अटूट लंगर चलता रहा। आज मुख्य रूप से कारसेवा के बाबा विजय सिंह, बाबा वरयाम सिंह, बाबा दिलबाग सिंह, मैनेजर कुलदीप सिंह, हेडग्रंथी सतनाम सिंह, जत्थेदार सुखदेव सिंह गोबिंदगढ़, रविंद्र सिंह सोनू यूथ विंग की टीम के साथ, सुरिंदर सिंह सिधड़, सिमर सिंह, जगजीत सिंह, हरभजन सिंह सेवक जत्था आदि उपस्थित थे।