यमुनानगर, 21 अप्रैल (हप्र)
सदर थाना यमुनानगर के गांव ईशोपुर स्थित पाईन प्लाइवुड फैक्टरी में बीती रात मामूली कहासुनी होने पर प्रवासी मजदूर ने अपने साथी की डंडों से पीटकर हत्या कर दी। गांधी नगर कालोनी निवासी राजाराम ने बताया कि वह गांव ईशोपुर स्थित पाइन प्लाइवुड फैक्टरी में चौंकीदार के पद पर कार्य करता है। फैक्टरी में ही बिहार के जिला गोपालगंज के गांव महरानी निवासी 45 वर्षीय छोटे लाल तथा बिहार के जिला रोहतास के गांव सहरसा निवासी मदन लाल उर्फ सीतामणी काम करते थे। देर शाम जब वह ड्यूटी पर पहुंचा तो उसे पता चला कि दिन के समय दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। उस समय फैक्टरी में काम करने वाले ठेकेदार ने मामला शांत करवा दिया था। रात करीब 10 बजे दोनों ही खाना खाकर सो गए थे। वह फैक्टरी में चक्कर लगाकर आया तो उसे छोटे लाल के चीखने की आवाज सुनाई दी। उसने बैटरी की लाइट से देखा तो मदन लाल अपने हाथ में मोटा लकड़ी का डंडा लिए हुए था और छोटेलाल को मार रहा था।
जब वह मौके पर पहुंचा तो आरोपी हाथ में डंडा लेकर वहां से भाग गया। छोटेलाल के माथे, मुंह, नाक व आंखों से खून निकल रहा था। उसने मामले की सूचना फैक्टरी मालिक को दी। फैक्टरी मालिक मौके पर पहुंचा और गंभीर हालत में छोटे लाल को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते सदर यमुनानगर थाना प्रभारी मनोज कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आरोपी मदन लाल के खिलाफ हत्या के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
कैप्शन—-
यमुनानगर में बुधवार को मजूदर की हत्या के मामले में कार्रवाई करती पुलिस। -हप्र