बहादुरगढ़ (निस) :
एचएसआईआईडीसी सेक्टर 16 स्थित फैक्टरी में संदिग्ध परिस्थितियों में वेल्डर की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है करंट लगने से उसकी मौत हुई। परिजनों ने फैक्टरी मालिक व प्रबंधन पर लापरवाही व नौकरी से निकालने की धमकी देकर काम का दबाव डालने का आरोप लगाया है। आरोप है कि कंपनी प्रबंधन की ओर से वेल्डर को कई दिनों से प्रोडक्शन से निकालने के लिए मानसिक तौर पर प्रताडि़त किया जा रहा था। पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर फैक्ट्री प्रबंधन के तीन अधिकारियों पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में गांव आसौदा टोडराण निवासी दीपक पुत्र धर्मवीर सिंह ने बताया कि उनके पिता धर्मवीर एवरेस्ट ब्लोअर फैक्टरी में वेल्डर का काम करते थे। हर रोज की तरह वीरवार सुबह भी ड्यूटी पर आए थे। आरोप है कि इसी दौरान काम के अधिक दबाव में वेल्डिंग का काम करते समय उन्हें करंट लग गया, जिससे वे बुरी तरह झुलस गए।