सफीदों, 2 जनवरी (निस)
एसडीएम मनदीप कुमार की फेसबुक आईडी हैक करके उससे मैसेज करके लोगों से पैसे मांगने के मामले में सफीदों पुलिस ने अज्ञात हैकर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में एसडीएम मनदीप कुमार ने कहा था कि मुझे फेसबुक मित्रों द्वारा अवगत कराया गया कि किसी नाम-पता नामालूम व्यक्ति द्वारा फेसबुक पर एक आईडी बनाकर उसके गूगल-पे अकाउंट नंबर में रुपए डलवाने की मांग की जा रही है और उसके भी विभिन्न कारण बताता है। उस नामालूम व्यक्ति द्वारा फेसबुक मित्रों से पैसे लेने की कोशिश की जा रही है। इस संबंध में मेरे पास फेसबुक मित्रों से पैसे के लेनदेन संबंधी मैसेज आए हैं।