बहादुरगढ़, 4 सितंबर (निस)
गांव ईस्सरहेड़ी में जिला पार्षद भाजपा नेता रविंद्र छिल्लर बराही ने नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया। परफेक्ट आई लेजर सेंटर द्वारका दिल्ली से पहुंची टीम ने लोगों की आंखों की जांच की। शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. विक्रम छिल्लर व उनकी टीम ने 200 लोगों की आंखों की जांच की। 120 लोगों को चश्मा लगाने योग्य पाया गया और 8 लोगों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। जिला पार्षद रविंद्र छिल्लर बराही ने 120 लोगों को चश्में प्रदान किए। उन्होंने कहा कि लोगों को उनके गांव में नेत्र जांच की सुविधा मिले इसी सोच को लेकर हलके में नेत्र जांच शिविर लगाए जा रहे हैं।