नेत्रदान दिव्य कार्य : कौशिक
बहादुरगढ़़, 3 सितंबर (निस)
शहर के लार्ड शिवा नेत्र व दंत अस्पताल में रविवार को निशुल्क जांच शिविर लगाया गया। इसका 165 लोगों ने लाभ उठाया। इस दौरान नेत्रदान पखवाड़ा के तहत संकल्प फार्म भरने को लेकर जागरूकता अभियान की शुरुआत भी की गई। 50 से ज्यादा लोगों ने नेत्रदान के लिए संकल्प फार्म भरे। शिविर की शुरुआत मुख्यातिथि पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने की। उन्होंने नेत्रदान पखवाड़े के तहत पार्टी से जुड़े कई नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर नेत्रदान के लिए संकल्प फार्म भी भरा। पूर्व विधायक नरेश कौशिक, पूर्व चेयरमैन कर्मवीर राठी, नगर परिषद के वाइस चेयरमैन पालेराम शर्मा, सेवानिवृत उपनिरीक्षक पहलवान जगबीर सिंह, बिजेंद्र वशिष्ठ, विनोद, वेदपाल राठी समेत अन्य अतिथियों का कार्यक्रम में पहुंचने पर सेवानिवृत्त मुख्य नेत्र अधिकारी व भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक ओमवीर राठी, परीक्षित राठी, आशीष राठी ने सम्मान किया। कौशिक ने कहा कि नेत्रदान एक दिव्य कार्य है।