फरीदाबाद, 2 अप्रैल (हप्र)
बदमाशों ने सेक्टर-16ए निवासी व्यापारी से पहले स्कूटी और 50 हजार रुपये लूटे, इसके एक सप्ताह बाद 5 लाख रुपये की रंगदारी मांग ली। व्यापारी का घरेलू सहायक भी बदमाशों के साथ मिला था। क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने घरेलू सहायक सहित 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों में बसेलवा कालोनी निवासी सोनू, ओल्ड फरीदाबाद निवासी नवीन, भारत कालोनी निवासी अभिषेक, भूड़ कालोनी निवासी रोहित और व्यापारी का घरेलू सहायक राहुल शामिल हैं। लूटी गई स्कूटी, रुपये और मोबाइल आरोपियों से बरामद कर लिया गया है। रंगदारी मांगे जाने की रिकार्डिंग भी पुलिस को मिल गई है। आरोपियों का वाइस सैंपल मिलान के लिए फाेरेंसिक लैब भिजवाया गया है।
सेक्टर-16ए निवासी राजेंद्र कुमार ओल्ड फरीदाबाद में दुकान करते हैं। 22 मार्च की रात दुकान बंद कर वे स्कूटी से घर लौट रहे थे। रास्ते में तीन-चार लड़कों ने उन्हें रोक लिया और जान से मारने की धमकी देकर स्कूटी लूट ले गए। स्कूटी की डिक्की में पचास हजार रुपये, मोबाइल व जरूरी कागजात थे। मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की तफ्तीश कर ही रही थी कि 30 मार्च को राजेंद्र के पास रंगदारी की काॅल आ गई। जान से मारने की धमकी देकर उनसे पांच लाख रुपये की मांग की गई।