भिवानी, 19 अगस्त (हप्र)
गैस सिलेंडर की कीमतों में एक साथ 25 रुपए की बढ़ोतरी को लेकर महिलाओं का गुस्सा आज उबाल पर था। कितलाना टोल के धरने पर महिलाओं ने वाह रे मोदी तेरा खेल खा गया, गैस की सब्सिडी और पी गया तेल के नारे लगाते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश जाहिर किया। महिला किसान नेता कृष्णा देवी ने कहा कि केंद्र सरकार गरीब और मध्यम वर्ग पर चोट पर चोट करती जा रही है। एक बार में तेल कंपनियों ने गैस में सिलेंडरों में 25 रुपए की बढ़ोतरी करके रसोई का बजट बिगाड़ कर रख दिया है और पूरी सब्सिडी हजम कर गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर जनता में भारी गुस्सा है और वह किसी भी रुप में सामने आ सकता है। फौगाट खाप के प्रधान बलवन्त नम्बरदार ने कहा कि यही हाल पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर है।
संयुक्त किसान मोर्चा के निर्देश पर कितलाना टोल पर चल रहे धरने पर बृहस्पतिवार के दिन सांगवान खाप चालीस के सचिव नरसिंह सांगवान डीपीई, श्योराण खाप पच्चीस के प्रधान बिजेंद्र बेरला, फौगाट खाप उन्नीस के प्रधान बलवन्त नम्बरदार, प्रेम कितलाना ने आदि ने संयुक्त रूप से अध्यक्षता की।