भिवानी, 21 जनवरी (हप्र)
आंगनवाड़ी कर्मचारियों की हड़ताल शुक्रवार को भी जारी रही और डीसी कार्यालय पर धरना दिया व पुराने बस अड्डे तक जोरदार प्रदर्शन किया। आंगनवाड़ी वर्करों ने ठिठुरती सर्दी में तिलकुटी चोथ का व्रत किया।
धरने को संबोधित करते हुए यूनियन व सीटू नेता ने प्रदेश स्तरीय आंगनवाड़ी नेताओं की बर्खास्तगी की निंदा की और इसे हड़ताल को कमजोर करने का प्रयास बताया। आंगनवाड़ी वर्करों के आंदोलन के समर्थन में ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन, वन मजदूर कर्मचारी यूनियन, ग्रामीण चौकीदार सभा ने सीटू के बैनर पर शहर में प्रदर्शन किया। सचिव राजबाला शर्मा व प्रिया वशिष्ठ ने कहा कि सरकार आंदोलनकारियों को नौकरी से निकालने का नोटिस जारी कर रही है और धमकी दे रही है।
चरखी दादरी (निस) :
आंगनवाड़ी वर्कर्स एवं हैल्पर्स ने विभाग द्वारा दिए गए ट्रमिनेट नोटिस के जवाब में विभाग कार्यालय का घेराव किया।
नारनौल (हप्र) : आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका यूनियन का धरना लघु सचिवालय में जारी रहा। एआईयूटीयूसी जिला प्रधान मास्टर सूबे सिंह ने यूनियन नेताओं को बर्खास्त करने की सरकार की कार्रवाई का विरोध किया और कहा कि यूनियन के नेताओं को बर्खास्त करने से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं में भारी रोष व आक्रोश है।
हिसार (हप्र) : आंगनवाड़ी वर्कर्स उपायुक्त कार्यालय पर एकत्रित हुई और उन्होंने धरना दिया। इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता जिला प्रधान कृष्णा जांगड़ा ने बताया कि सरकार ने तीन दौर की वार्ता आंगनवाड़ी वर्कर यूनियन से की है लेकिन हर बार सरकार टालमटोल करती है।
पलवल (हप्र): आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने होडल विधायक जगदीश नायर के निवास का घेराव किया। उन्होंने राहुल नायर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
जींद (हप्र) : आंगनवाड़ी वर्करों एवं हेल्परों ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को टर्मिनेशन लेटर के जवाबी पत्र सौंपे। इनके इलावा तहसीलदार को नोटिसों के जवाब दिए। सीटू के जिला सचिव कपूर सिंह ने कहा कि सरकार मांगों का समाधान करने की बजाए धमकियां दे रही हैं और टर्मिनेशन के लेटर निकाल रही है। रेवाड़ी (निस) : नेताजी सुभाषचंद्र बोस पार्क में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का धरना जिला प्रधान तारादेवी के नेतृत्व में 45वें दिन भी जारी रहा।