भिवानी, 25 अगस्त (हप्र)
पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस की दिग्गज नेता किरण चौधरी को कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व ने राजस्थान में होने वाले चुनाव में कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी सौंपी है, जिसके बाद भिवानी में किरण चौधरी के समर्थकों में जबरदस्त खुशी है।
किरण चौधरी को जिम्मेदारी सौंपे जाने पर समर्थकों ने विजय नगर स्थित आवास पर एक-दूसरे का मुंह मीठा करवाया। उनको यह जिम्मेदारी दिए जाने पर उन्होंने सोनिया गांधी, अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी का आभार जताया। इस मौके पर प्रदेश कमेटी के सदस्य अमर सिंह, कृष्ण लेंघा ने संयुक्त रूप से कहा कि किरण चौधरी एक दिग्गज एवं अनुभवी नेता है, जिनके अनुभव का राजस्थान में होने वाले चुनावों में कांग्रेस को निश्चित रूप से लाभ मिलेगा।
इस मौके पर अमर सिंह हलवासिया, कृष्ण लेघां, देवराज महता, सत्यजीत पिलानियां, शीशराम चेयरमैन, प्रदीप कौशिक, सविता मान, अमन राघव, रविंद्र खरे, कल्लू भट्ट, राजबीर बोहरा, अशोक शर्मा, शिवकुमार चांगिया, सूर्यांत अग्रवाल, समीर खटक, कुलदीप कांगड़ा, संदीप खनगवाल सहित कई लोग मौजूद थे।