होडल (निस)
होडल विधानसभा क्षेत्र में चार रेलवे फाटकों के ऊपर रेलवे ओवर ब्रिज पुलों के निर्माण को मंजूरी प्रदान करने पर जजपा जिला अध्यक्ष देवेंद्र सौरोत ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर सरस्वती सीनियर सेकेंडरी विद्यालय होडल प्रबंधक हेतराम सिंह, अग्रवाल शिक्षा समिति होडल प्रधान राजेश अग्रवाल भी मौजूद थे। जिला अध्यक्ष देवेंद्र सौरोत ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि होडल जजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा उपमुख्यमंत्री के पलवल आगमन पर उनको चमेली वन मंदिर को जाने वाले, गौडोता फाटक, डकोरा फाटक, करमन रेलवे फाटक के ऊपर पुलों का निर्माण करने की आवश्यकता के बारे में जानकारी प्रदान की गई थी। उपमुख्यमंत्री ने सभी कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया था कि वह जल्दी ही इस क्षेत्र के नागरिकों की इस मांग को पूरी करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जजपा पार्टी जो कहती है वह करती है इस वायदे को पूरा करते हुए उपमुख्यमंत्री ने पलवल जिले वासियों की इन वर्षों पुरानी मांगों को पूरा किया है।