जगाधरी, 22 अगस्त (निस)
कांग्रेस पार्टी के जिला कोऑर्डिनेटर एवं पूर्व चेयरमैन श्यामसुंदर बतरा ने मंगलवार को जगाधरी में पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव कुमारी सैलजा को कांग्रेस वर्किंग कमेटी का सदस्य बनाकर शीर्ष नेतृत्व ने हरियाणा का मान बढ़ाया है। उन्होंने इसके लिए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है। बतरा ने कहा कि कुमारी सैलजा पार्टी संगठन को और सशक्त करने के लिए काम कर रही हैं। बतरा ने कहा कि कुमारी सैलजा पार्टी की निष्ठावान सिपाही हैं।
उन्होंने कहा कि कुमारी सैलजा सर्व समाज की लोकप्रिय नेता हैं। वह समाज के हर वर्ग की तकलीफ समझती हैं। बतरा ने कुमारी सैलजा को वर्किंग कमेटी का सदस्य बनाने पर पार्टी के अध्यक्ष मालिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी, पार्टी के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी, श्रीमती प्रियंका गांधी का आभार जताया है। इस मौके पर जिला परिषद के पूर्व सदस्य अशोक कुमार, पार्टी के युवा नेता आकाश बतरा, सरदार जरनैल सिंह, सुखबीर सिंह वालिया, सरदार हरदेव सिंह, सुमित सैनी, अंग्रेज गाबा, विक्रम राठी, फूलचंद, लछमन अंसल, देसराज, जय सिंह, सतनाम सन्धु आदि भी मौजूद रहे।