जगाधरी, 11 अप्रैल (निस)
जगाधरी के सेक्टर 17 में हुए धमाके से लोगों में हड़कंप मच गया। मौके पर दमकल की दो गाड़ियां भी पहुंची। वहीं घटना में मकान मालिक बुजुर्ग घायल हो गया। जानकारी के अनुसार हूडा सेक्टर में रहने वाले प्लाईवुड कारोबारी नरेश गुप्ता के मकान में निर्माण कार्य चल रहा था। इस दौरान सामान इधर-उधर करते हुए नीचे पटाखों से भरा पॉलीथिन बैग नीचे गिर गया और जोर से धमाका हो गया। धमाका इतना तेज था कि मकान की खिड़कियों के शीशे टूट गए। अचानक जोर की आवाज होने से मकान मालिक नरेश भी नीचे गिर गए। दमकल की दो गाड़ियां भी पहुंच गई। नरेश गुप्ता को अस्पताल ले जाया गया। उनकी हालत ठीक बताई जा रही है। वहीं जिला दमकल केंद्र के अधिकारी प्रमोद दुग्गल ने बताया कि मामूली आग लगी थी। जिसे बुझा दिया गया।