ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

प्रदेश कांग्रेस संगठन के विस्तार में तेजी : जिलाध्यक्षों के सभी आवेदकों का होगा गहन परीक्षण : श्रीनिवास

अब तक 30 से अधिक आवेदन मिले, कार्यकर्ताओं में दिखा नया जोश
रोहतक में रविवार को आयोजित बैठक में संगठन विस्तार को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते कांग्रेस पर्यवेक्षक बीवी श्रीनिवास। -निस
Advertisement
रोहतक, 15 जून (निस)

प्रदेश कांग्रेस में संगठन विस्तार को लेकर गतिविधियां तेज हो गई हैं। रविवार को रोहतक में आयोजित बैठक में अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और पार्टी पर्यवेक्षक बीवी श्रीनिवास ने कार्यकर्ताओं से संवाद किया और जिला शहरी व ग्रामीण अध्यक्ष पद के लिए मिले आवेदनों की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी आवेदकों का ट्रैक रिकॉर्ड और पार्टी निष्ठा की गहराई से जांच की जाएगी और इसी महीने नियुक्तियों की प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी।

Advertisement

बैठक की शुरुआत में अहमदाबाद विमान हादसे में मारे गए यात्रियों को श्रद्धांजलि देते हुए कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखा और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की।

बीवी श्रीनिवास ने कहा कि जिला अध्यक्ष पद को लेकर कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है। अब तक 30 से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं और यह संख्या लगातार बढ़ रही है। कांग्रेस नेतृत्व द्वारा तय मापदंडों के तहत ही चयन प्रक्रिया पूरी की जाएगी। उन्होंने कहा कि मैं हर कार्यकर्ता से व्यक्तिगत रूप से मिलकर उनकी राय लूंगा और पार्टी हित में सबसे उपयुक्त नाम को आगे बढ़ाया जाएगा।

उन्होंने यह भी कहा कि यह प्रक्रिया पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता राहुल गांधी की उस सोच का हिस्सा है, जिसके तहत संगठन को नीचे से ऊपर तक मजबूत और सहभागी बनाया जा रहा है।

इस अवसर पर विधायक बीबी बतरा ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संगठन न होने के बावजूद हमेशा एकजुटता दिखाई है। उन्होंने कहा कि अब जब संगठन का पुनर्गठन हो रहा है, तो यह हर कार्यकर्ता के लिए ऊर्जा का स्रोत बनेगा।

बैठक में पूर्व विधायक बलबीर वाल्मीकि, बलजीत कौशिक, मनोज नाछर, जयदीप धनखड़, संत कुमार, चक्रवर्ती शर्मा, बलराज बल्ले, मोनू शर्मा, विजय गोयल और निर्मल बल्हारा समेत कई वरिष्ठ नेता और प्रतिनिधि मौजूद रहे। सभी ने संगठन विस्तार की इस कवायद को कांग्रेस के भविष्य के लिए निर्णायक कदम बताया।

 

Advertisement