रेवाड़ी, 25 अगस्त (निस)
प्रदेश के विश्वविद्यालयों में गांव मीरपुर स्थित इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय ने सबसे पहले परीक्षाएं आरंभ करवाई हैं। विश्वविद्यालय में मंगलवार को विभिन्न विषयों की परीक्षाएं हुई। इन परीक्षाओं का कुछ विद्यार्थियों ने जहां डटकर विरोध किया था, वहीं एक छात्र ने यह धमकी भी दी कि यदि परीक्षाएं हुई तो वह आत्महत्या कर लेगा। सभी परीक्षा केंद्रों के बाहर थर्मल स्क्रीनिंग की गई। सुबह एवं शाम दोनों ही शिफ्ट की परीक्षाएं बेहद शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।
कुलपति प्रो. एसके गक्खड़ ने दोनों ही शिफ्ट में परीक्षा केंद्रों का दौरा किया और प्रत्येक कमरे में जाकर सभी परीक्षार्थियों से बात की और उनकी राय पूछी। सभी छात्र परीक्षा देने के पक्ष में नजर आए।