ईवीएम लोकतंत्र से मजाक : निशा वामन
भिवानी, 9 नवंबर (हप्र) बहुुजन मुक्ति पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष निशा वामन मेश्राम ने कहा कि मतदान के दौरान इस्तेमाल की जाने वाली ईवीएम लोकतंत्र से मजाक है, क्योंकि इन मशीनों में हेराफेरी कर चुनाव जीते जा रहे हैं। इसीलिए...
भिवानी, 9 नवंबर (हप्र)
बहुुजन मुक्ति पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष निशा वामन मेश्राम ने कहा कि मतदान के दौरान इस्तेमाल की जाने वाली ईवीएम लोकतंत्र से मजाक है, क्योंकि इन मशीनों में हेराफेरी कर चुनाव जीते जा रहे हैं। इसीलिए सरकार को चाहिए कि ईवीएम की जगह बैलेट पेपरों के साथ वोटिंग करवाई जाए।
वे बृहस्पतिवार को स्थानीय हनुमान गेट स्थित चेजारान धर्मशाला में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रही थी। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश प्रजापति ने की। बहुुजन मुक्ति पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष निशा वामन मेश्राम 26 नवंबर को दिल्ली स्थित चुनाव आयोग कार्यालय के घेराव को लेकर भिवानी में लोगों को निमंत्रण देने पहुंची थी।
इस अवसर पर अनिता बौद्ध, परितासंग मित्रा, सुमित्रा सांगा, सरला मेहरा, दर्शन नाथुवास, ललिता वर्मा, प्रोमिला चहल, पूजा इंदौरा, सुदेश, सतीश मेहरा, मनोज उमरावत सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

