कैथल, 22 सितंबर (हप्र)
एसडीएम कपिल कुमार ने कहा कि रक्तदान शिविरों के आयोजन से गरीब, असहाय, गर्भवती महिलाओं व दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों की सहायता की जाती है। वक्त का हर क्षण और रक्त का हर कण मूल्यवान होता है। एसडीएम कपिल कुमार जिला रेडक्रॉस सोसायटी के प्रधान प्रशांत पंवार के मार्गदर्शन में आयोजित आकाश बायजू में लगे स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में बोल रहे थे। उन्होंने आह्वान किया कि हमें अपने जन्मदिवस पर या अन्य शुभ अवसर पर रक्तदान जैसे पुण्य कार्य करना चाहिए। शिविर में एसडीएम ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव रामजी लाल ने कहा कि भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी राज्य शाखा के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आगामी 2 अक्तूबर तक स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।