गुरुग्राम, 29 अक्तूबर (हप्र)
सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक पीसी मीणा ने कहा, ‘बदलते परिवेश में सरकार की योजनाओं तथा नीतियों का प्रचार-प्रसार प्रिंट, इलेक्ट्रोनिक मीडिया तथा पारंपरिक लोक शैली से करने के साथ-साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म के प्रयोग को बढाएं। उन्होंने कहा कि सरकारी प्रचार अमले द्वारा सोशल मीडिया के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए हर जिले में सोशल मीडिया लैब स्थापित की जाएगी। इस प्रकार की लैब फरीदाबाद में शुरू भी की गई है। सोशल मीडिया का प्रयोग बढ़ाने के लिए अधिकारियों तथा कर्मचारियों को ट्रेनिंग करवाने का भी प्रस्ताव है।