हर दिन मातृत्व दिवस : केसी शर्मा
उकलाना मंडी (निस) सरस्वती हाई स्कूल व जैक एंड जिल प्ले स्कूल उकलाना मंडी में मातृत्व दिवस व भगवान श्री परशुराम जयंती का आयोजन किया गया। स्कूल प्रिंसिपल पूनम धीमान ने बताया कि मातृत्व दिवस 12 मई को मनाया जायेगा...
उकलाना मंडी (निस)
सरस्वती हाई स्कूल व जैक एंड जिल प्ले स्कूल उकलाना मंडी में मातृत्व दिवस व भगवान श्री परशुराम जयंती का आयोजन किया गया। स्कूल प्रिंसिपल पूनम धीमान ने बताया कि मातृत्व दिवस 12 मई को मनाया जायेगा लेकिन स्कूल में अवकाश होने की वजह से आज ही ये दोनों कार्यक्रम रखे गए। इस अवसर पर जैक एंड जिल के नन्हे- मुन्ने बच्चों ने मनमोहक रूप से कविता पाठ किया। कक्षा छठी के बच्चों ने एक लघु नाटिका द्वारा आज की समाज की कड़वी सच्चाई प्रस्तुत कर माता-पिता का मान सम्मान करने का संदेश दिया। स्कूल चेयरमैन डॉ. केसी शर्मा ने कहा कि हम भारतीय हैं और हमारे लिए हर दिन ही मातृत्व दिवस होता है। उन्होंने बच्चों को संदेश देते हुए कहा कि माता-पिता से बढ़कर दुनिया में कोई नहीं होता, अत: माता-पिता का हमेशा सम्मान करना चाहिए। इस अवसर पर दर्शना, अंजली, भारत सिंह, पूनम, सपना आदि अध्यापकों ने भी अपने भाव व्यक्त किये।

