जगाधरी/छछरौली, 22 अगस्त (निस)
इनेलो की परिवर्तन पद यात्रा मंगलवार को खारवन से शुरू होकर माडो, रामपुर, नत्थनपुर, देवधर, बेगमपुर, इस्माइलपुर आदि गांवों में पहुंची। यात्रा का जगह -जगह समाज के सभी वर्गों के लोगों ने फूल बरसा कर स्वागत किया। अभय सिंह चौटाला ने गांव इस्माइलपुर में गुलशन गुर्जर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि वे अब तक 3500 किमी लगभग 1650 गांवों की पैदल यात्रा कर चुके हैं। प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में यात्रा को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि किसान, मजदूर, कर्मचारी, व्यापारी और युवाओं समेत हर वर्ग मौजूदा भाजपा-जजपा सरकार से बेहद दुखी है। अभय चौटाला ने कहा कि अगले साल होने वाले चुनावों में भाजपा-जजपा का खाता तक खुलने वाला नहीं है। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी, पूर्व विधायक दिलबाग सिंह, पूर्व विधायक श्याम सिंह राणा, पार्टी के वरिष्ठ नेता अर्जुन चौटाला, पार्टी नेत्री सुनैना चौटाला, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष भोपाल भाटी, पूर्व चेयरमैन चंद्रपाल माडो, खिलाराम नरवाल, हरीश सोनू माडो, सुरेश शर्मा, गुलशन गुर्जर, विनोद तेलीपुरा, सुरेश कान्हड़ी, प्रकाश भारती भी मौजूद रहे।
अभय चौटाला ने खोला घोषणाओं का पिटारा
यमुनानगर (हप्र) : इनेलो की परिवर्तन यात्रा का यमुनानगर के कई ग्रामीण क्षेत्रों में जोरदार स्वागत हुआ। इस यात्रा के दौरान अभय चौटाला ने कहा कि इनेलो के सत्ता में आते ही हरियाणा के हर आदमी को राहत मिलेगी और मूलभूत सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी। उन्होंने कहा कि 25 सितंबर को वह चौ. देवी लाल की जयंती पर एक बड़ी घोषणा भी करेंगे, जो हरियाणा के आम नागरिक के लिए लाभदायक होगी। मीडिया से बातचीत करते हुए अभय चौटाला ने कहा कि भाजपा हरियाणा में अपना खाता भी नहीं खोल पाएगी। अभय चौटाला ने कहा कि पहली घोषणा में वह गैस सिलेंडर को मुफ्त करेंगे। रसोई के लिए 1100 रुपये भत्ता भी गृहणियों को दिया जाएगा, जबकि बुजुर्ग महिलाअों के कीर्तन करने के लिए अाधुनिक सत्संग घर बनाएं जाएंगे। हर घर में बेराजगार को नौकरी देने का काम भी इनेलो सरकार करेगी। जिन्हें नौकरी नहीं मिली उन्हें 21000 रुपये बेरोजगारी भत्ता देने का काम किया जाएगा। पीले कार्ड को लेकर जो समस्या से इन दिनों लोग परेशान हो रहे हैं उनके लिए भी इनेलो सरकार पीले कार्ड तो बनाएंगी। ही साथ ही गरीब लोगो के लिए आवास योजना के तहत 100-100 गज के प्लाट देकर गरीबों को पक्की छत देने का भी काम किया जाएगा।