Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

80 करोड़ खर्च करके भी रेलवे अंडर ब्रिज बना दिया टेढ़ा

हिसार, 2 सितंबर (हप्र) सूर्य नगर में हिसार-दिल्ली रेलवे ट्रैक पर नीचे बनाए जा रहे रेलवे अंडर ब्रिज (आरयूबी) के सीधे डिजाइन के बावजूद निर्माण कार्य के दौरान उसका टेढ़ा बनाने के कारण हादसों के संभावित खतरे के मद्देनजर स्थानीय...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

हिसार, 2 सितंबर (हप्र)

सूर्य नगर में हिसार-दिल्ली रेलवे ट्रैक पर नीचे बनाए जा रहे रेलवे अंडर ब्रिज (आरयूबी) के सीधे डिजाइन के बावजूद निर्माण कार्य के दौरान उसका टेढ़ा बनाने के कारण हादसों के संभावित खतरे के मद्देनजर स्थानीय निवासियों ने शनिवार को शहर में प्रदर्शन किया और लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए केंद्रीय रेल मंत्री, हरियाणा के लोक निर्माण विभाग मंत्री को ज्ञापन भेजा। यहां पर करीब 80 करोड़ रुपये की लागत से रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) व रेलवे अंडर ब्रिज (आरयूबी) का निर्माण चल रहा है। फाटक पार की आबादी कछुआ गति से चल रहे निर्माण से पहले ही परेशान थे, अब दिल्ली को जाने वाले ट्रैक के नीचे अप्रूव्ड डिजाइन व ड्राइंग की अवहेलना करते हुए गलत कोण पर डाले गए बॉक्सेस के कारण नई मुसीबत खड़ी हो गई है।

Advertisement

मामले के अनुसार, 13 अगस्त को रेलवे ट्रैक के नीचे बॉक्सेस डालते समय एक तरफ जहां रेलवे के जेई से लेकर डीआरएम स्तर के अधिकारी मौजूद थे, वहीं पीडब्लूडी के भी जेई से लेकर एक्सईएन तक तमाम इंजीनियर व अधिकारी मौजूद थे। इनकी जिम्मेवारी अपनी मौजूदगी में बॉक्सेस को सही अलाईनमेंट में सुरक्षा के साथ इनस्टाल करवाना था लेकिन इस तरफ किसी ने ध्यान नहीं दिया।

Advertisement

आम पब्लिक ने जब साईट देखी तो उन्हें गलत निर्माण का आभास हुआ। अब आनन- फानन में एक सर्वे एजेंसी हायर कर एस कर्व की फिजिबलटी रिपोर्ट बनवाकर, उसी अनुसार एस कर्व देकर आरयूबी को पूरा करने की बात कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि गलत तरीके से डाले गए बॉक्स को सही तरीके से डलवाया जाए और उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए।

Advertisement
×