कुरुक्षेत्र (एस) :
लगभग एक साल होने के बाद भी सरकारी कार्यालय से 1200 लोगों को भोजन करवाने की राशि का भुगतान नहीं हुआ। 10 महीने बाद जो चेक एसडीएम कार्यालय द्वारा दिया गया वह भी खाते में फंड न होने के कारण बाउंस हो गया। अन्नपूर्णा डाइट का संचालक उपमंडल अधिकारी (नागरिक) के चक्कर काट रहा है। अन्नपूर्णा डाईट के संचालक अवनी गुप्ता ने बताया कि गत 14 फरवरी को केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय द्वारा एक कार्यक्रम किया गया जिसमें केंद्रीय राज्यमंत्री मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए। उनकी फर्म को कार्यक्रम के लिए भोजन व्यवस्था का आर्डर मिला था। उन्होंने 3 लाख 60 हजार रुपये बिल एसडीएम कार्यालय में दे दिया। गत 18 दिसंबर को उन्हें 3 लाख 5 हजार का चेक दिया गया जो बाउंस हो गया। जब एसडीएम ऑफिस में नाजिर सतबीर से बात की तो उन्होंने बताया कि खाते में पैसे न होने के कारण ऐसा हुआ है एवं एक-दो दिन में भुगतान करवा देंगे।