उचाना, 18 सितंबर (निस)
हलके के कई गांव को आपस में जोड़ने वाली सड़क गड्ढों में तबदील हो चुकी है। बार-बार यहां पर पैचवर्क करके काम चलाया जा रहा है। ग्रामीण, वाहन चालक नये सिरे से इन सड़कों के निर्माण की मांग करते आ रहे हैं।
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के पास पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा 10 सड़कों के निर्माण को लेकर एस्टीमेट बनाया गया। यह एस्टीमेट अप्रवूल के लिए मुख्यालय भेजा गया है। 1000 लाख रुपये का एस्टीमेट इन सड़कों का बनाया गया है।
बलजीत, राजेश, राजीव, सुभाष ने कहा कि सड़क गड्ढों में तबदील हो रही है। इन सड़कों के निर्माण को लेकर एस्टीमेट बनने के बाद अप्रवूल के लिए गए। अब इनको मंजूरी मिलने के बाद जल्द काम शुरू होने की उम्मीद हुई है। डिप्टी सीएम जब उचाना हलके के दौरे में इन गांवों में गए थे तो ग्रामीणों ने नये सिरे से सड़कों के निर्माण की मांग रखी थी। पीडब्ल्यूडी विभाग दुष्यंत चौटाला के पास है ऐसे में जल्द अप्रूवल सड़कों को मिलने के बाद काम शुरू होने की उम्मीद जगी है।
उचाना में आज तक नहीं बनी इतनी सड़कें
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के निजी सचिव प्रो. जगदीश सिहाग ने कहा कि उचाना हलके में जितनी सड़कों का निर्माण पौने चार सालों में हुआ है, उतना आज तक कभी नहीं हुआ है। पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़कों का निर्माण करवाया गया है। जिन सड़कों का प्रोपजल मुख्यालय भेजा गया है, उसको मंजूरी मिलने के बाद काम शुरू हो जाएगा। जो लोग उचाना में विकास दिखाई नहीं देने की बात कर रहे हैं शायद वे हलके के गांवों में जाने के बजाए अपने आवास पर रहते हैं। हलके में जाकर वे देखेंगे तो उन्हें विकास नजर आएगा। डिप्टी सीएम निरंतर विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों से चर्चा करते है। एक हजार करोड़ से अधिक के काम इन पौने चार सालों में हो चुके है।
उचाना हलके के गांव को गांव से जोड़ने वाली 10 सड़कों का एस्टीमेट बना कर मुख्यालय अप्रूवल के लिए भेजा है। अप्रवूल मिलते ही टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी। 26.450 किलोमीटर लंबाई की सड़कों के लिए 1000 लाख की राशि का एस्टीमेट बनाया गया है।
-बिजेंद्र खर्ब, एसडीओ, पीडब्ल्यूडी, उचाना