भिवानी, 26 सितंबर (हप्र)
सामाजिक संस्था युवा जागृति एवं जन कल्याण मिशन ट्रस्ट द्वारा स्थानीय हनुमान ढाणी स्थित अंजना बावड़ी स्थल पर पार्क में पौधारोपण कर अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण स्वास्थ्य दिवस, विश्व बेटी दिवस और विश्व नदी दिवस तीनों संयुक्त रूप से मनाए गए। इस अवसर पर विशेष सान्निध्य बाल योगी महंत चरण दास महाराज का रहा। विश्व बेटी दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षा विवेकानंद हाई स्कूल की संचालिका सावित्री यादव रही। इस अवसर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस युवा जागृत सेवा समिति के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय युवा पुरस्कार अवॉर्डी अशोक कुमार भारद्वाज तीनों कार्यक्रमों के सहयोगी रहे। वहीं इस अवसर पर भिवानी पुलिस विभाग से जुड़े कर्मचारियों व अधिकारियों ने भी तीनों उत्सव पर पौधारोपण कर लोगों से स्वच्छ पर्यावरण की कामना की।
कार्यक्रम के संयोजक महंत चरण दास महाराज, कार्यक्रम की अध्यक्ष सावित्री यादव व सहयोगी राष्ट्रीय युवा पुरस्कार अवॉर्डी अशोक कुमार ने कहा कि इन तीनों दिवस का व्यक्ति के जीवन में बड़ा महत्व है।