सीवन, 7 दिसंबर(निस)
जजपा के तीसरे स्थापना दिवस पर 9 दिसंबर को झज्जर में होने वाली जन सरोकार रैली ऐतिहासिक होगी। इसको लेकर कार्यकर्ताओं में काफी जोश व उत्साह है। उपरोक्त शब्द हलका विधायक व वरिष्ठ जजपा नेता ईश्वर सिंह ने शहर सीवन के राम आश्रम में जजपा कार्यकर्ताओं व अन्य लोगों को रैली में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का न्योता देते हुए कहे।
विधायक ने दूसरे दिन भी किया गांवों का दौरा
नरवाना (अस) : जननायक जनता पार्टी की 9 दिसंबर को झज्जर में होने वाली जन सरोकार दिवस रैली को लेकर विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा ने मंगलवार को दूसरे दिन कई गांवों का तूफानी दौरा कर ग्रामीणों को रैली में पहुंचने का न्योता दिया। उन्होंने गांव बद्दोवाला से अपना दौरा शुरू किया।
कार्यकर्ताओं के साथ बैठक का आयोजन
कलायत (निस) : 9 दिसंबर को झज्जर में होने वाली जजपा की स्थापना दिवस रैली को लेकर कलायत रेस्ट हाउस में मुख्य अतिथि जजपा प्रदेश संगठन सचिव एवं जिला प्रभारी देवेंद्र कादयान की उपस्थिति में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक का आयोजन किया गया। जजपा जिला प्रभारी देवेंद्र कादयान बताया कि 9 तारीख को पार्टी अपना स्थापना दिवस झज्जर में मना रही है, जिसमें हर कार्यकर्ताओं को पहुंचने का न्योता दिया जा रहा है। जजपा एससी सैल के प्रदेश उपाध्यक्ष डा. प्रीतम सिंह मेहरा ने कहा कि जजपा व भाजपा लगातार जन कल्याणकारी नीतियों को प्रदेश में लागू कर रही हैं।