बहादुरगढ़, 10 अगस्त (निस)
गणपति धाम औद्योगिक क्षेत्र में बुधवार को उद्यमियों की एक बैठक हुई। बैठक में हर घर तिरंगा अभियान पर चर्चा की गई। अपने घरों और इकाइयों को रोशन करने तथा राष्ट्रीय ध्वज फहराने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर नवीन मल्होत्रा, सोनू, विवेक, हर्षित, अनिल बंसल, बलविंदर, वी.के. जैन, रितेश कुमार, नरेंद्र सैनी, गुरमीत सिंह, संजय शर्मा, राजेश चोपड़ा, ऋषि सैनी, सचिन मित्तल और कृष्ण आदि उद्यमी उपस्थित रहे। उद्यमियों ने कहा कि असंख्य वीरों के बलिदान के बूते आज हम आजाद हैं। स्वतंत्रता दिवस आजादी का पर्व है। हम सब उद्यमी भी इस अभियान का हिस्सा बनेंगे। सभी अपने घर, प्रतिष्ठान पर ध्वज फहराएंगे। दीप जलाएंगे, लाइट लगाएंगे।
इकाइयों में कार्यरत कर्मचारियों को ध्वज दिए जा रहे हैं। उन्हें भी प्रोत्साहित किया जा रहा है।