सोनीपत (निस) :
कनाडा जाने से पहले परिवार की मान्यता पूरी करने यमुना के मिमारपुर घाट पर पत्नी के साथ यमुना स्नान करने आया इंजीनियर पैर फिसलने के कारण तेज बहाव में बह गया। गांव उमेदगढ़ का रहने वाला संदीप गौतम (30) फरीदाबाद में इंफोसिस कंपनी में इंजीनियर है। वह फिलहाल फरीदाबाद में ही रहता है। पत्नी मनीषा ने बताया कि उनके पति उनसे दो कदम आगे चल रहे थे। जब वह यमुना के किनारे पहुंचे तो अचानक पैर फिसलकर यमुना में गिर गए और तेज बहाव के कारण डूब गए। उन्होंने तुरंत पुलिस व प्रशासन से मदद की गुहार लगाई लेकिन कोई मदद नहीं मिल सकी। ऐसे में उन्होंने निजी गोताखोर बुलाकर संदीप की तलाश शुरू करा दी है, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका है। परिवार की तरफ से बुलाए गए निजी गोताखोर व प्रशासन की तरफ से दोपहर को भेजी गई मोटरबोट की मदद से उसकी तलाश जारी है।