नवीन पांचाल
गुरुग्राम, 10 सितंबर
तमाम विरोध और विवादों के बावजूद नगर निगम में फिर से सदर बाजार में सीलिंग अभियान चलाया। सुबह करीब 5:30 बजे निगम के दस्ते में 9 दुकानों को सील कर दिया। अतिक्रमण करने वाली इन दुकानों की पहचान कई दिनों से की जा रही थी। अभी एक महीना भी नहीं बीता है जब निगम ने 100 से ज्यादा दुकानों को अतिक्रमण के आरोप में सील कर दिया था। यह मुद्दा खूब गरमाया और विधायक सुधीर सिंगला समेत तमाम भाजपा नेताओं को हस्तक्षेप कर जुर्माना राशि को कम करवाना पड़ा। बृहस्पतिवार को एक बार फिर निगम का दस्ता एसडीओ नरेश कुमार व जेई प्रदीप वर्मा के नेतृत्व और भारी पुलिसबल की मौजूदगी में सदर बाजार पहुंचा। दस्ते ने उन दुकानों को सील कर दिया जिनके द्वारा बाजार के मुख्य रास्ते अतिक्रमण किया जा रहा था।