जींद, 17 जनवरी (हप्र)
शहर के निकटवर्ती गांव निर्जन-पिंडारा रोड़ पर सोमवार शाम को बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गये, जबकि पुलिस का एक एसआई बाल-बाल बच गया । पुलिस दोनों बदमाशों को घायल हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। पुलिस के अनुसार दोनों बदमाश सफीदों के शराब ठेकेदार गौरव हत्याकांड के मुख्य आरोपी है और सफीदों के साहनपुर गांव के रहने वाले हैं। सीआईए पुलिस को सोमवार सांय सूचना मिली थी कि सफीदों के शराब ठेकेदार गौरव अग्रवाल के हत्यारोपी जींद के सफीदों रोड पर है और कहीं जाने की फिराक में हैं। गुप्ता सूचना पर पुलिस ने सफीदों रोड पर जाकर जांच की तो वह मौके पर नहीं मिले। इसके बाद बाकी टीमों को एक्टिव किया गया और आरोपियों की घेराबंदी का प्रयास किया गया। जैसे ही सीआईए की टीम निर्जन से पिंडारा रोड पर पहुंची तो दोनों आरोपी साहनपुर गांव निवासी डेविड और अमन राठी पैदल जा रहे थे। पुलिस ने दोनों बदमाशों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी नहीं रुके और बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसमें एएसआई नरेश बाल-बाल बच गया।