जुलाना/जींद, 26 अप्रैल (हप्र)
ऑक्सीजन गैस की कालाबाजारी रोकने को लेकर सोमवार को जुलाना में सीएम फ्लाइंग ने छापेमारी एक दुकान से ऑक्सीजन के खाली सिलेंडर बरामद किए हैं।
सीएम फ्लाइंग इंस्पेक्टर राजदीप मोर के नेतृत्व में जुलाना थाना की पुरानी बिल्डिंग के सामने वाली गली में फ्रिज रिपेयरिंग की एक दुकान पर छापेमारी की। टीम ने दुकानदार जयभगवान से काफी देर तक पूछताछ की। जिसके बाद टीम ने दुकान से लगभग 8 सिलेंडर ऑक्सीजन के खाली बरामद किए। इस मौके पर उनके साथ जुलाना सीएचसी से रेणुका मलिक, सीएम फ्लाइंग सब इंस्पेक्टर सतपाल, सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार, कुलदीप आदि मौजूद रहे। इस संदर्भ में जुलाना थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि जुलाना में सीएम फ्लाइंग की टीम ने एक दुकान पर छापेमारी की हैं। इस दौरान टीम ने दुकान से लगभग 8 ऑक्सीजन के खाली सिलेंडर बरामद किए हैं।
पुलिस द्वारा सीएम फ्लाइंग टीम इंचार्ज की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।