कुरुक्षेत्र, 4 जनवरी (हप्र)
सर्व कर्मचारी संघ जिला कमेटी कुरुक्षेत्र की एक जिला स्तरीय विस्तारित मीटिंग का आयोजन किया गया। अध्यक्षता जिला प्रधान ओम प्रकाश व संचालन जिला सचिव रविंद्र तोमर ने किया। मीटिंग में बोलते हुए जिला प्रधान ओमप्रकाश ने बताया कि सरकार दिन प्रतिदिन कर्मचारी विरोधी फैसले लेकर कर्मचारी संगठनों को आंदोलन के लिए मजबूर कर रही है। 1 जनवरी 2021 को स्पोर्टस कोटा से लगे हुए डी ग्रेड के 1518 कर्मचारियों को नौकरी से बाहर करना हो, पीटीआई अध्यापकों को व कल अध्यापकों को कोर्ट का बहाना लेकर नौकरी से बाहर करने का रास्ता दिखा दिया है।
सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा यह मांग करता है कि चाहे कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के सफाई कर्मचारी हो, स्वास्थ्य विभाग के कच्चे कर्मचारियों का मसला हो, एलटीसी, डीए हो, पुरानी पेंशन बहाल करने की बात हो, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना हो, सभी विभागों में खाली पदों को भरने के लिए नई वैकेंसी निकालकर पक्की भर्ती करने की बात हो, प्रीमेच्योर रिटायरमेंट का मुद्दा हो, पीजीटी संस्कृत शिक्षकों को 2 साल लिस्ट जारी होने के बाद भी ज्वाइनिंग न करवाने की बात हो सरकार को चाहिए कि सर्व कर्मचारी संघ के नेताओं को बुलाकर तुरंत बातचीत करके इन सभी समस्याओं का समाधान करे।