सिरसा, 16 जून (निस)
वेतन में अनुभव का लाभ दिलवाने व बकाया एरियर को लेकर अनुबंधित विद्युत कर्मचारियों का धरना बृहस्पतिवार को लगातार 38वें भी जारी रहा। धरने को संबोधित करते हुए जयपाल गोदारा ने कहा कि निगम द्वारा अपनाए जा रहे हठधर्मितापूर्वक रवैये का कर्मचारी मुंहतोड़ जवाब देंगे।
उन्होंने कहा कि करीब डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी निगम के अधिकारियों ने कर्मचारियों की कोई सुध नहीं ली। गोदारा ने कहा कि कर्मचारियों को उनका बनता हक न देकर निगम तानाशाही रवैया अपना रहा है, जिसे कर्मचारी कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। गोदारा ने कहा कि कर्मचारी लगातार दूसरे कर्मचारी संगठनों से संपर्क साध रहे हैं, ताकि समस्या का समाधान किया जा सके। आज धरने पर श्रीकांत, राधा कृष्ण, हरिंदर सिंह, मलकीत सिंह, सुभाष, शेखर, गौतम, चरणजीत, राजेश कुमार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।