अम्बाला शहर, 23 फरवरी (हप्र)
आज हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा अम्बाला डिपो की आवश्यक मीटिंग आयोजित की गई। इसमें कर्मचारियों की मांगों पर विस्तार से चर्चा हुई और निर्णय लिया गया कि मोर्चे के आह्वान पर रोडवेज बचाओ विभाग बचाओ पेंशन बचाओ के तहत कार्यक्रम अनुसार 4 मार्च को डिपो स्तर पर होने वाले विरोध प्रदर्शन में सभी विभागीय यूनियनों के कर्मचारी भाग लेंगे। मीटिंग में मोर्चा के वरिष्ठ सदस्य जयबीर घणघस, रमन सैनी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कर्मचारी नेताओं ने बैठक में सर्वसम्मति से 4 मार्च को स्टेज कैरिज पॉलिसी 2016 को रद्द करवाने, परिचालकों व लिपिको का पे ग्रेड बढ़ाने, 1992 से 2002 के चालक-परिचालकों को नियुक्ति तिथि से पक्का करने, विभाग में ठेकेदारी प्रथा पर पूर्ण रोक लगाने, आवश्यकतानुसार एचआरएसी में स्थाई भर्ती किए जाने, वरिष्ठ एवं कनिष्ठ कर्मचारियों के वेतनमान में अंतर दूर करने, बकाया बोनस की अदायगी करने, तकनीकी स्केल से वंचित कर्मचारियों को तकनीकी स्केल देने, श्रम कानूनों अनुसार 8 घंटे की ड्यूटी लेने और ज्यादा ड्यूटी का ओवरटाइम देने आदि की मांग की। इन मांगों को लागू करवाने की मांग को लेकर 4 मार्च को अम्बाला डिपो पर 2 घंटे विरोध प्रदर्शन करने का फैसला
लिया गया।