भिवानी, 30 अप्रैल (हप्र)
गठबंधन सरकार द्वारा कर्मचारियों की मानी गई मांगों को लागू न करने के विरोध में हरियाणा एजुकेशन मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन सम्बद्ध सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने स्थानीय महम रोड स्थित कार्यालय में शनिवार को नारेबाजी करके रोष जताया। कर्मचारियों ने प्रधान सुकेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया। बैठक संचालन सचिव कृष्ण रूपाणा द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि 15 मई को यमुनानगर आक्रोश प्रदर्शन में जिलेभर से बड़ी संख्या में कर्मचारी भाग लेंगे। मुख्य वक्ता के तौर पर जिला प्रभारी व प्रांतीय उप महासचिव विजय लाम्बा ने कहा कि निजीकरण की नीतियों पर चलते हुए प्रदेश की भाजपा, जजपा गठबंधन सरकार पेपरलेस आफसिज व स्टाफिंग पॉलिसी से मिनिस्ट्रियल स्टाफ के कैडर को खत्म करने की ओर बढ़ रही है।
इस अवसर पर यशपाल फौजी, राजेश सिंघानी, रविंद्र बहल, रणधीर सिंह, रणबीर भानगढ़, संजय शर्मा, अनिल लोहिया, मुकेश कुमार, नरेंद्र मोखरा, अनिल नागर, सुमेर आर्य, सुरजभान जटासरा, यशपाल पैंतावास, सुमन रानी उपस्थित थे।
सौंपी जिम्मेवारियां
आक्रोश प्रदर्शन की तैयारियों को लेकर 2 मई को बवानीखेड़ा, 4 मई को कैरू व बहल, 5 को भिवानी ब्लॉक की बैठक करने का फैसला लिया है। प्रदर्शन की व्यापक तैयारियों में सभी सात ब्लॉकों के प्रभारी भी नियुक्त किये गए हैं इसमें सहदेव सिंह को भिवानी, कमलचंद्र सरोहा बवानीखेड़ा, रणबीर कादियान तोशाम, कृष्ण रूपाणा सिवानी, सुकेश कुमार कैरू, सुरेंद्र रोहिल्ला बहल, मनोज भालोठिया लोहारू को जिम्मेवारी सौंपी गई है।