कुरुक्षेत्र, 25 नवंबर (हप्र)
ऑल हरियाणा यूनिवर्सिटी एम्प्लाइज फेडरेशन के चेयरमैन दयानंद सोनी और सकसं के प्रदेश प्रधान सुभाष लांबा की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल की चंडीगढ़ में प्रदेश के प्रधान सचिव आनंद मोहन शरण के साथ बैठक हुई। बैठक में विश्वविद्यालयों में कर्मचारियों की वेतन विसंगतियों को दूर करने तथा कर्मचारियों की भर्तियां एचपीएससी व एचएसएससी द्वारा करने को वापस लेने पर चर्चा हुई। प्रधान सचिव ने मांगों का समाधान करने का आश्वासन दिया।