कुरुक्षेत्र, 21 अगस्त (हप्र)
जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग कुरुक्षेत्र में कार्यरत टर्म अपाइंटमेंट कर्मचारियों का शिष्टमंडल थानेसर के विधायक सुभाष सुधा से उनके निवास स्थान पर मिला।
कर्मचारियों ने हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कुलवंत शर्मा के नेतृत्व में विधायक को टर्म अपाइंटमेंट कर्मचारियों की मांगों को मांग पत्र सौंपा, जिसमें उन्होंने सरकार से मांग की है कि कच्चे कर्मचारियों को रेगुलर किया जाए। कर्मचारियों ने बताया कि हम विभाग में वर्ष 2006 से विभाग में कार्यरत हैं।
हमें अभी भी न्यूनतम वेतनमान दिया जा रहा है, जिसमें हमारे परिवारों का गुजारा नहीं होता है।
विधायक ने शिष्टमंडल को आश्वासन दिलाया कि कर्मचारियों की मांग को मुख्यमंत्री हरियाणा को अपनी सिफारिश सहित भेजेंगे और मांग को लागू करवाने का प्रयास करेंगे। इस शिष्टमंडल में सतीश कुमार, दर्शन लाल, वीरेंद्र कुमार, सोनू पाल, सुरेश कुमार आदि मौजूद रहे।