पात्र किसानों और खेतिहर मजदूरों को जल्द मिलेंगे आर्थिक सहायता के चेक
मुख्यमंत्री किसान एवं खेतिहर जीवन सुरक्षा योजना के तहत पात्र किसानों और खेतिहर मजदूरों को आर्थिक सहायता राशि के चेक जल्द ही वितरित किए जाएंगे। इस वर्ष में अभी तक कुल 20 आवेदन इस संबंध में आए हैं। इसमें...
मुख्यमंत्री किसान एवं खेतिहर जीवन सुरक्षा योजना के तहत पात्र किसानों और खेतिहर मजदूरों को आर्थिक सहायता राशि के चेक जल्द ही वितरित किए जाएंगे। इस वर्ष में अभी तक कुल 20 आवेदन इस संबंध में आए हैं। इसमें से 10 को लाभ प्रदान किया जा चुका है, जबकि दस पात्र शेष हैं। कलायत अनाज मंडी में आयोजित एक बैठक के दौरान मार्केट कमेटी चेयरमैन राजकिशन काका राणा ने महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। इस दौरान उनके साथ मुख्य रूप से कलायत भाजपा मंडल अध्यक्ष राजीव राजपूत और मार्केट कमेटी वाइस चेयरमैन रिषिपाल सहारण भी मौजूद रहे। राजकिशन राणा ने बताया कि प्रदेश सरकार किसानों और खेतिहर मजदूरों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। सरकार का उद्देश्य है कि ऐसे कठिन समय में पात्र व्यक्तियों को नियमों के अनुसार सहायता राशि प्रदान की जाए। योग्य किसानों और मजदूरों की सूची तैयार कर ली गई है। अगले कुछ दिनों में लाखों रुपये की राशि के चेक लाभार्थियों तक पहुंचाए जाएंगे। इस योजना के अंतर्गत दुर्घटना की स्थिति में मृत्यु, गंभीर चोट या स्थायी विकलांगता जैसी परिस्थितियों में निर्धारित मानकों के अनुसार आर्थिक मुआवजा दिया जाता है।

