पानीपत, 3 सितंबर (निस)
पानीपत के अंसल सुशांत सिटी वासियों द्वारा बिजली की समस्या के समाधान को लेकर दिया जा रहा अनिश्चितकालीन धरना रविवार को लगातार 23वें दिन में प्रवेश कर गया है और क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठना भी 16वें दिन जारी रहा।
रविवार को भूख हड़ताल पर बैठने वालों में सुरेंद्र शर्मा, बृजमोहन शर्मा, वीरेंद्र शर्मा, पवन वत्स, श्याम गुलाटी, सुभाष बजाज, पुनीत डावर व सुधीर पुनानी शामिल रहे। अंसल बचाओ संघर्ष समिति के सदस्यों ने कहा कि बिजली निगम उनके धरने को असफल करने के लिए अंसल वासियों के बीच एक सर्वे करवा रहा है और भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 5 किलोवाट लोड के 83100, आठ किलोवाट के 133000, 10 किलोवाट के 166200 और 15 किलोवाट लोड के 249300 रुपए देने को कहा जा रहा है। हालांकि संघर्ष समिति का कहना है की अंसल वासी तो पहले ही ईडीसी के रूप में 116 करोड़ रुपये दे चुके हैं और अब दोबारा से रुपये लेना गलत है। अंसल बचाओ संघर्ष समिति इसका विरोध करती है।
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार से मांग है कि अंसल की बिजली समस्या का समाधान करवाया जाए और तुरंत रिलीफ देने के लिये 11केवीए फीडर लाइन अलग से दी जाये।
उन्होंने कहा कि जब तक बिजली समस्या का समाधान नहीं होता, तब तक धरना व क्रमिक भूख हड़ताल इसी तरह से जारी रहेगी।