जींद, 28 अगस्त (हप्र)
आम आदमी पार्टी की जिला ईकाई ने सोमवार को हरियाणा में महंगे बिजली बिल, अघोषित पावर कट और दिल्ली व पजांब की तर्ज पर दो सौ व तीन सौ यूनिट फ्री बिजली देने की मांग को लेकर जिलाअध्यक्ष वजीर ढांडा के नेतृत्व में बिजली आंदोलन पदयात्रा निकाली। अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत आप कार्यकर्ता शहर के फव्वारा चौंक पर इकटठे हुए। वहाँ से हरियाणा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए ऐतिहासिक रानी तालाब पर डा. बीआर अंबेडकर की प्रतिमा के पास पहुंचे और आमजन द्वारा लाये गये महंगे बिजली बिलों को जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष वजीर ढांडा ने कहा कि हरियाणा में गरीब लोगों के लिए हजारों रुपये के बिजली बिल भरना बड़ी आफ्त बन चुका है। जब दिल्ली और पंजाब में बिजली फ्री हो सकती है तो हरियाणा में क्यों नहीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर लोगों को भारी-भरकम बिजली बिलों से मुक्ति दिलाई जाएगी। इस मौके पर कर्मचारी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष कौशिक, किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र आर्य, पूर्व जिला पार्षद रमेश ढिगाना, महिला प्रदेशाध्यक्ष डा. रजनीश जैन, जितेन्द्र कुण्डु, नरेश जागंड़ा आदि भी मौजूद रहे।