दलेर सिंह/हप्र
जींद, 10 अप्रैल
ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों बिजली संकट गहराया हुआ है, जिसके कारण लगातार दो दिन से लोग सड़कें जाम कर रहे हैं और बिजली घरों को ताला लगाकर समस्या के समाधान की मांग कर रहे हैं।
रविवार को गतौली गांव में बिजली किल्लत से परेशान ग्रामीणों ने जींद-रोहतक राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर-352 पर जाम
लगा दिया। सूचना पाकर गतौली चौकी से पुलिसकर्मी पहुंचे और जाम खोलने के लिए कहा। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक बिजली सप्लाई का स्थाई समाधान नहीं होता है तब तक जाम को नहीं खोला जाएगा।
उन्होंने बताया कि दिन के समय गेहूं के सीजन को देखते हुए बिजली सप्लाई काटी गई है, लेकिन रात को भी घंटों तक पावर कट लगते रहते हैं, जिससे उनका जीना मुश्किल हो गया है। कई बार कार्यालयों के चक्कर काटने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है और केवल आश्वासन ही हाथ लगता है। बाद में 3 घंटे बाद विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन देकर जाम खुलवाया।
यहां भी रोके रास्ते
रामराय भैण के ग्रामीणों ने रात को ही हांसी मार्ग जाम कर दिया। जिसके कारण वाहनों की लंबी लाइन लग गई। रविवार को निगम के एसडीओ विकास मलिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को समस्या के समाधान का आश्वासन देकर जाम खुलाया। इसी तरह से सच्चा खेड़ा व कालवन गांव में ग्रामीणों ने बिजली संकट को लेकर रोड जाम किये। वहीं, कंडेला और बीबीपुर गांव में शनिवार सायं बिजली किल्लत को लेकर रोड जाम किये गये, जिन्हें अधिकारियों ने आश्वासन देकर खुलवाया। वहीं, जिले के गांव खरल, कोयल व लोहचब में ग्रामीणों ने बिजली संकट से परेशान होकर बिजलीघरों की तालाबंदी कर अपना रोष जताया।
गतौली गांव में जाम लगाया गया था। उनकी मांग थी कि बिजली की आपूर्ति दिन में भी हो और रात को कट भी नही लगाएं जाएं। निगम ने गेहूं के सीजन को देखते हुए दिन के समय बिजली काटी है। ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया है कि रात को कट नहीं लगेंगे।
-राजबीर श्योराण, एसडीओ, बिजली निगम, जुलाना