बरवाला (निस)
खरकपूनिया गांव में खराब मीटरों को बदलने और मीटर पोल पर लगाने गई बिजली निगम की टीम के साथ हाथापाई और पथराव किया गया। पुलिस ने 8 महिलाओं समेत 10 पर केस दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार, खरकपूनिया गांव में म्हारा गांव जगमग गांव योजना के तहत बिजली निगम की एक टीम मीटरों को पोल पर लगाने व खराब मीटरों को बदलने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में गांव गई थी। वहां पर ग्रामीणों ने टीम का विरोध किया तथा काम को रोकने के लिए कर्मचारियों के साथ हाथापाई की और फिर पथराव किया। इस कारण टीम को बैरंग लौटना पड़ा। बिजली निगम के एसडीओ की शिकायत पर पुलिस ने सता व मांगिया को नामजद करते हुए 8 महिलाओं सहित दस के खिलाफ केस दर्ज किया है।