राजेश शर्मा/हप्र
फरीदाबाद, 1 अक्तूबर
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को फरीदाबाद के सेक्टर-12 में विधायक नरेन्द्र गुप्ता द्वारा आयोजित पन्ना प्रमुख सम्मेलन में प्रदेश के लोगों के लिए बड़ी घोषणाएं की।
उन्होंने कहा कि पहले परिवार पहचान पत्र में एक लाख 80 हजार रुपये आय वाले लोगों का अगर 12 हजार रुपये बिजली बिल आता था तो उन्हें बीपीएल कार्ड में लाभ नहीं मिलता था। अब इसके लिए बिजली बिल की बाध्यता को समाप्त करते हुए इस स्लैब को खत्म कर दिया गया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक लाख 80 हजार रुपये आय वाले सभी बीपीएल राशन कार्ड धारक परिवारों ते लिये भी सरसों का तेल देने की घोषणा की। इस योजना के तहत सभी बीपीएल राशन कार्ड धारकों को प्रतिमाह 2 लीटर सरसों का तेल मिलेगा। उन्होंने कहा कि इससे आम लोगों को फायदा मिलेगा।
पत्रकारों को दी सौगात
मुख्यमंत्री ने पत्रकारों को भी बड़ी सौगात देते हुए दुर्घटना बीमा की 10 लाख रुपये तक की प्रीमियम राशि को सरकार द्वारा वहन करने की घोषणा की। पहले पांच लाख रुपये तक की दुर्घटना बीमा की राशि का प्रीमियम सरकार देती थी और उससे ऊपर के लिए पत्रकारों को एक निश्चित राशि का भुगतान करना पड़ता था। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आयोजित पन्ना प्रमुख सम्मेलन में उमड़ी भीड़ से गदगद होते हुए कहा कि आज हमारे कार्यकर्ताओं ने यह साबित कर दिया है कि भाजपा के पास आज मजबूत कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने फरीदाबाद के विधायक नरेन्द्र गुप्ता की पीठ थपथपाते हुए कहा कि आयोजन तो पन्ना प्रमुख सम्मेलन का था, मगर यह तो रैली में तबदील हो गया।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास जिला स्तर पर भी संगठन नहीं है, जबकि हमारे पास प्रदेश के 20 हजार बूथों पर तीन लाख पन्ना प्रमुख है। यह हमारी कार्यकर्ताओं की ताकत है। इन्हीं की बदौलत हम लोकसभा व विधानसभा चुनावों में बड़ी जीत हासिल करेंगे ।
मुख्यमंत्री ने इस दौरान विधायक नरेन्द्र गुप्ता द्वारा हल्के के कम्युनिटी सेंटरों, गुडईयर पुल के अलावा अन्य विकास परियोजनाओं की मांग को स्वीकार कर लिया।
इस अवसर पर केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने घर परिवार त्याग कर देशहित में कार्य किए हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बिना खर्ची व बिना पर्ची के सरकारी नौकरी देने का काम किया है।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, विधायक सीमा त्रिखा, विधायक राजेश नागर, भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, मुख्यमंत्री के पूर्व राजनैतिक सचिव अजय गौड, संदीप जोशी, जिला महामंत्री मूलचंद मित्तल, पंकज रामपाल, मुकेश अग्रवाल, कुलदीप साहनी, सचिन शर्मा, राकेश गुप्ता, सुनील कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।