चंडीगढ़, 29 सितंबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा के बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने कहा है कि विभाग ने प्रदेश में स्कूलों व घरों के ऊपर से निकल रही बिजली की तारों को बदलने की योजना बना ली है। इसके लिए विभाग की ओर से 151 करोड़ रुपये की परियोजना तैयार करके मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री को भेज दी गई है।
शुक्रवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में बिजली मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री की मंजूरी मिलते ही पूरे प्रदेश में घरों व स्कूलों के ऊपर से निकल रही तारों को बदला जाएगा। तारों के बदलने के कार्यक्रम को लेकर भी योजना बना ली गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के कई जिलों में स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं। स्मार्ट मीटर लगाने की योजना का ट्रायल पूरा होने के बाद पूरे प्रदेश में लगाए जाएंगे।
कमेटी करेगी कर्मचािरयों की मांगों का समाधान :
रणजीत सिंह ने कहा कि पिछले चार साल में पहली बार ऑल हरियाणा पावर वर्कर यूनियन की पहली बैठक उनके साथ हुई है। यूनियन ने सरकार के सामने 16 मांगें रखी हैं। कर्मचारियों की मांगों के समाधान हेतु एक कमेटी बनाने का फैसला लिया गया है। यह कमेटी तमाम मांगों पर विचार करेगी। इसके बाद सरकार द्वारा कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह द्वारा दो अक्तूबर को की जा रही रैली पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए रणजीत सिंह ने कहा कि चौधरी बीरेंद्र सिंह अपने फैसले उतावलेपन में ले लेते हैं। हरियाणा में इस समय जो चुनावी माहौल है उसमें भाजपा व कांग्रेस आमने-सामने हैं। तीसरा कोई भी दल सामने नहीं है।