मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पेड न्यूज, सोशल मीडिया पर रहेगी चुनाव आयोग की नजर

चंडीगढ़, 11 सितंबर (ट्रिन्यू) हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने कहा कि उम्मीदवार व राजनीतिक दल विज्ञापन का प्रसारण एमसीएमसी कमेटी की अनुमति व प्रमाण-पत्र के बिना नहीं कर सकेंगे। आयोग के नियमों की अवहेलना करने पर कार्रवाई...
Advertisement

चंडीगढ़, 11 सितंबर (ट्रिन्यू)

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने कहा कि उम्मीदवार व राजनीतिक दल विज्ञापन का प्रसारण एमसीएमसी कमेटी की अनुमति व प्रमाण-पत्र के बिना नहीं कर सकेंगे। आयोग के नियमों की अवहेलना करने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर सभी जिलों और राज्यस्तर पर मीडिया प्रमाणन और निगरानी समितियों का गठन किया हुआ है।

Advertisement

यह कमेटी चुनाव से संबंधित सभी प्रकार के विज्ञापनों की अनुमति देंगी और पेड न्यूज पर नजर रखेंगी। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर जारी किए जाने वाले सभी राजनीतिक विज्ञापनों को संबंधित एमसीएमसी से पूर्व प्रमाणन की आवश्यकता होगी। सभी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, टीवी चैनल, केबल नेटवर्क, रेडियो सहित निजी एफएम चैनल, सिनेमा हॉल, सार्वजनिक स्थानों पर ऑडियो-विजुअल डिस्प्ले, फोन पर वॉयस मैसेज, बल्क एसएमएस इसके दायरे में आएंगे।

Advertisement
Show comments