सोनीपत (हप्र) : बुधवार को
पानीपत में कोरोना संक्रमण से 76 साल की बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। जबकि 28 कोरोना संक्रमित नये केस रिपोर्ट किए गए हैं। इसके साथ ही जिले में अब तक 7602 केस पॉजिटीव हो गए हैं। इनमें से 7020 लोग इलाज के बाद ठीक होकर घर लौट आए हैं। सीएमओ डा. संतलाल वर्मा ने बताया कि बुधवार को जिले में 28 केस पॉजिटिव मिले हैं और 60 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं। इसके अलावा सुभाष नगर तहसील कैम्प निवासी 76 वर्षीय महिला की मौत हुई है। वहीं, नये पॉजिटिव केसों में मॉडल टाउन, सेक्टर 12, अंसल, सनौली रोड, बड़ौली, सेक्टर 11, इंदिरा कॉलोनी, विकास नगर, सत्कारतार, बिहोली, एल्डिगो, नियर देवी मन्दिर, किशनपुरा, आज़ाद नगर, जैन धर्मशाला, आरकेपुरम, सेक्टर 25, ताजपुर, समालखा और इसराना के केस शामिल हैं।